Punjab

अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हथियार नेटवर्क को झटका, अमृतसर में 1.15 किलो हेरोइन, 5 हथियार और 9.7 लाख की ड्रग मनी बरामद

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के दौरान खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्यवाही करते हुये अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने दो विभिन्न माड्यूलों अंतरराष्ट्रीय नार्का आर्मज माड्यूल और अंतर-राज्यीय नार्का-हवाला सिंडिकेट से सम्बन्धित नौ मुलजिमों को 1.15 किलो हेरोइन, पाँच आधुनिक पिस्तौलें और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार करके इन माड्यूलों का पर्दाफाश किया है. यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी.

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान जसप्रीत सिंह चौहान उर्फ कालू (26) निवासी गाँव सोखा भैनी, बरनाला, हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी (25) निवासी गाँव भोलोके गुरदासपुर, तेजबीर सिंह उर्फ तेजी (21) निवासी गाँव बस्ती लाल सिंह तरन तारन, दानिश उर्फ गग्गू (19) निवासी दशमेश नगर नगर, अमृतसर, सलौनी (19) निवासी कोट खालसा, अमृतसर, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन (28) निवासी गाँव मेहरबानपुरा, अमृतसर, कुलविन्दर सिंह ( 28) निवासी गाँव कक्का, लुधियाना, अब्दुल रहमान ( 45) और प्रदीप पिंटू (44) दोनों निवासी कर्नाटक के तौर पर हुई है.

अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस सम्बन्धी अमृतसर के थाना सदर और इस्लामाबाद में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, उन्होंने बताया कि पूरे तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है.

खुफिया जानकारी के आधार पर करवाई

पहले आपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर करवाई करते हुए पुलिस टीमों ने नार्का आर्मज माड्यूल में शामिल तीन व्यक्तियों जसप्रीत, हरप्रीत और तेजबीर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से पाँच आधुनिक पिस्तौलें तीन 9 एमएम गलौक और दो 30 बोर चीनी पिस्तौल सहित कारतूस बरामद किये.

जसप्रीत और हरप्रीत हाल ही में मलेशिया से वापस आए थे

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार किये गए दो मुलजिम जसप्रीत और हरप्रीत हाल ही में मलेशिया से वापस आए थे और मलेशिया और पाकिस्तान में अपने हैंडलरों के संपर्क में थे, उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त तेजबीर के साथ अमृतसर क्षेत्र में आए थे और उन्होंने अपने हैंडलरों के निर्देशों पर हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त की थी, उन्होंने बताया कि यह हथियार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक तत्वों को डिलीवर किये जाने थे.

इस सम्बन्धी एफआईआर नंबर 106 तारीख 02. 07. 2025 को अमृतसर के थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत दर्ज की गई है.

9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की

दूसरे आपरेशन के बारे में जानकारी देते हुये सीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से सम्बन्धित नार्का हवाला नैटवर्क में शामिल छह मुलजिमों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे में से 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

गैर-कानूनी चैनलों के द्वारा दुबई भेजते थे

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए मुलजिम अब्दुल रहमान और प्रदीप पिंटू जो नशीले पदार्थों की कमाई को गैर-कानूनी चैनलों के द्वारा दुबई भेजते थे, द्वारा चलाए जा रहे संगठित हवाला सिंडिकेट का हिस्सा थे, उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है.

इस सम्बन्धी एफआईआर नंबर 191 तारीख 27.06.2025 को अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में ऐनडीपीऐस एक्ट की धारा 21- बी, 29 और 27-ए के अंतर्गत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: ब्रेक फेल होते ही टकराईं 4 बसें, 25 श्रद्धालु घायल – मचा हड़कंप!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button