
Punjab : डेराबस्सी फ्लाईओवर के पास भीख मांग रहे बच्चों और उनके परिवारों की अत्यंत दयनीय और चिंताजनक स्थिति से जुड़ी रिपोर्टों के सामने आने के बाद पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इन बच्चों के बचाव और पुनर्वास हेतु सख्त आदेश जारी किए हैं।
संबंधित क्षेत्र से मिली रिपोर्ट के अनुसार, ये बच्चे और उनके परिवार असुरक्षित और गंदगी भरे खुले स्थानों पर रह रहे हैं। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि ये बच्चे शोषण का शिकार हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिटों और ज़िला प्रशासन को तुरंत उक्त क्षेत्र में विशेष बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बचाए गए बच्चों के लिए तुरंत आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ ही डॉ. बलजीत कौर ने प्रदेश के अन्य सभी ज़िलों के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि डेराबस्सी जैसी स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने जिलों में भी भीख मांग रहे बच्चों की पहचान, रेस्क्यू और पुनर्वास हेतु विशेष अभियान तुरंत शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान “प्रोजेक्ट जीवनजोत-2: बचपन बचाओ” के तहत निरंतर और प्रतिबद्धता के साथ चलाया जाना चाहिए ताकि पंजाब के हर कोने से बच्चों को भीख मांगने से रोका जा सके।
‘बच्चों से जबरन भीख मंगवाई जा रही’
डॉ. बलजीत कौर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति या समूह द्वारा बच्चों से जबरन भीख मंगवाई जा रही हो तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने “प्रोजेक्ट जीवनजोत – बचपन बचाओ” के तहत पुनर्वास और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और नगर निगम अधिकारियों के साथ समन्वय में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी बच्चों से भीख मंगवाई जा रही हो या किसी भी प्रकार की तस्करी हो रही हो तो इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार हर बच्चे को सुरक्षित, सम्मानजनक और उज्ज्वल भविष्य देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें : 71 वें नेशनल अवॉर्ड्स विनर्स का ऐलान, शाहरुख – विक्रांत को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस बनीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप