Punjab News: AGTF को मिली बड़ी कामयाबी, कई अपराधों में शामिल दो आरोपियों को किया अरेस्ट

Punjab: पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गुरप्रीत लेहम्बर और जस्सा नूरवाला गैंग के दो सहयोगियों जगदीप सिंह उर्फ रिंकू और बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही AGTF ने आरोपियों से दो पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
Punjab: गिरफ्तार आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास
AGTF ने जानकारी दी कि पकड़ा गया गिरोह लुधियाना, जगराओं, मोगा, बठिंडा और संगरूर में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, जबरन वसूली जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।
हत्या के प्रयास का अपराधी है रिंकू मोगा
बता दें कि रिंकू मोगा पर हत्या के प्रयास मामले में घोषित अपराधी है। वहीं दूसरे आरोपी बब्बू ने जून 2023 में लुधियाना के नीलों में एसटीएफ टीम पर गोलीबारी की थी और तब से वह फरार था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी फरार गैंगस्टर लेहंबर और नूरवाला के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
ये भी पढ़ें- Punjab News: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने दिया इस्तीफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप