नगर काउंसिल तरन तारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा के आम चुनावों में क्रमशः 54.06%, 73.50% और 61.31% मतदान

Punjab

Punjab

Share

Punjab : पंजाब राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीन नगर काउंसिलों, तरन तारन (जिला तरन तारन), डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) और तलवाड़ा (जिला होशियारपुर) के आम चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। संबंधित जिला चुनाव अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, नगर काउंसिल तरन तारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा में क्रमश, 54.06%, 73.50% और 61.31% मतदान हुआ।

उन्होंने आगे बताया कि नगर काउंसिल तरन तारन के वार्ड नंबर 3 के लिए 04.03.2025 को सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक पुनः मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं, और मतगणना भी उसी दिन होगी। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर-कम-डी.ई.ओ., तरन तारन को सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सरकार सख्त है : अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप