Bihar: ‘एक केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे तो क्या, हर घर से केजरीवाल निकलेगा’

Protest by AAP

Protest by AAP

Share

Protest by AAP: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिफ्तारी पर देश भर में वबाल जारी है. बिहार में भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की। इनका आरोप है कि बिहार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया. उन्होंने कहा, एक अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे लेकिन हर घर से अरविंद केजरीवाल निकलेगा।

बोले, पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर नहीं देने दिया धरना

मीडिया से रूबरू होते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में हम सभी यहां प्रदर्शन कर रहे थे। हम सभी भाजपा मुख्यालय के पास धरना देने जा रहे थे। इसलिए हमें रोका जा रहा है।

‘बीजेपी का ईडी और सीबीआई से भी गठबंधन’

राजेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां चुनाव लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनका गठबंधन ईडी और सीबीआई से भी हुआ है। विपक्ष के नेताओं को पकड़-पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है इससे बेहतर है कि चुनाव ही न करवाया जाए।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar:  कन्हैया कुमार का पत्ता साफ, अशोक महतो की बन गई बात!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर