Priyanka gandhi: कांग्रेस का नेताओं को अजब फरमान, 200 लोग लेकर आना…वरना मत आना !

priyanka gandhi
यूपी चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों ने चुनाव (election 2022) की तैयारियां तेज कर रखी है. इस बीच कांग्रेस ने अपने नेताओं को अजब फरमान सुनाया है. फरमान के मुताबिक कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेस की रैली में 200 लोगों को लेकर आएंगे. अगर पदाधिकारी के पास 200 कार्यकर्ता नहीं है तो उसे, रैली में जाने नहीं दिया जाएगा. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की लिस्ट मांगी जा रही है.
यूपी में सक्रिय है प्रियंका गांधी
आपको बता दे कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) इन दिनों यूपी में बहुत सक्रिय है. वह लगातार यूपी के शहरों में रैलियां कर रही है. प्रियंका गांधी गोरखपुर, मुरादाबाद और अमेठी समेत अन्य शहरों में रैली कर चुकी है. रैलियों से पहले कांग्रेस ने अपने पदाधिकारियों के सामने आसंजस की स्थिति पैदा कर दी है.
कार्यालय पर बुलाकर बातचीत कर रही प्रियंका गांधी
इतना ही नहीं, कांग्रेस बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से पदाधिकारियों को कार्यालय पर बुलाकर बातचीत कर रही है. अपने कार्यकर्ताओं की गिनती कर रही है. ऐसे में पदाधिकारियों को मनमुताबित भीड़ जुटाना मुश्किल हो जाएगा. पदाधिकारियों से नामों की लिस्ट भी मांगी जा रही है.