
नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज नई रक्षा कंपनियां (defense companies) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए से संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सात नई रक्षा कंपनियां (seven new defense companies) राष्ट्र को समर्पित करने वाले है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और रक्षा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
सरकार ने आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) को सरकारी विभाग से शत-प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली सात कॉर्पोरेट कंपनियों में बदलने का फैसला किया था। जिसका उद्देश्य रक्षा तैयारियों में देश की आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है। यह उपाय कार्यशील स्वायत्तता और दक्षता को बढ़ाएगा और नवाचार और नई विकास संभावनाओं के द्वार खोलेगा।