प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी

Share

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) को चुनाव में जीत पर बधाई दी है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि वे भारत-कनाडा संबंधों को अधिक सुदृढ बनाने और वैश्विक तथा अन्‍य मुद्दों पर आपसी सहयोग के लिए उनके साथ काम करना चाहते हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना हो चुके है। इस यात्रा के दौरान वह वॉशिंगटन में अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। साथ ही पीएम मादी न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे।