वाराणसी पहुंचे PM मोदी, पीएम के साथ CM योगी भी मौजूद

Share

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर बोले काशी का जो स्वरूप लोग सपने में भी नहीं सोचते थे वो प्रधानमंत्री ने करके दिखाया है। मोदी है तो मुमकिन है। जिसका उन्होंने कभी शिलान्यास किया था आज उसका शुभारंभ होने जा रहा है।

PM नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर मे करीब दोपहर 12 बजे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा करेंगे। वे करीब करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। करीब शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर उ.प्र. अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने कहा कि PM मोदी का विज़न पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी का विज़न था कि जो भी काम हो अच्छा हो, गुणवत्ता वाला हो। काशी में हर व्यक्ति ने मदद की है। मजदूरों और अफसरों ने मज़बूती से काम किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर बोले काशी को दिव्य काशी बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया था वो पूरा हो रहा है। धर्म और संस्कृति को बढ़ाने के सारे काम मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद तेजी से बढ़े हैं। जो आज लोगों के सामने हैं।