
President Droupadi Murmu Speech : संसद में राष्ट्रपति ने अभिभाषण दिया। इस अभिभाषण को लेकर सोनिया गांधी ने टिप्पणी की। जिसके बाद बीजेपी सोनिया के बयान को लेकर हमलावर है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मातृभाषा हिंदी नहीं होने के बावजूद उन्होंने शानदार भाषण दिया। शाही परिवार के एक सदस्य ने इन्हें बोरिंग भाषण कहा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का अहंकार आज फिर देखा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने भाषण में देश के विकास और विकसित भारत की रूपरेखा पेश की। मातृभाषा हिंदी नहीं होने के बावजूद उन्होंने शानदार भाषण दिया। शाही परिवार का एक सदस्य ने इन्हें बोरिंग भाषण कहा। दूसरे ने थकी हुई कहा।
‘जनजाति के लोगों का अपमान…’
उन्होंने कहा कि यह देश के अनुसूचित जाति जनजाति का अपमान है। कांगेस हमेशा आगे बढ़ने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों का अपमान करती है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं। बेचारी, मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा है।
राष्ट्रपति भवन ने जारी किया बयान
राष्ट्रपति भवन ने भी बयान जारी किया। राष्ट्रपति भवन में कहा कि संबोधन के दौरान राष्ट्रपति एक पल के लिए भी थकी नहीं थीं. उन्होंने आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ संसद को संबोधित किया. विशेष रूप से जब वो हाशिए पर खड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के अधिकारों की बात कर रही थीं. उस वक्त वो और भी ज्यादा संकल्पित थीं।
यह भी पढ़ें : Economic Survey 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024 किया पेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप