प्रीति जिंटा ने कराया अपने जुड़वा बच्चों का मुंडन, फोटो शेयर कर बताई रस्म की अहमियत..

प्रीति जिंटा ने कराया जुड़वा बच्चों का मुंडन

प्रीति जिंटा ने कराया जुड़वा बच्चों का मुंडन

Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चों जय और जिया की हाल ही में मुंडन सेरेमनी हुई है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बच्चों की तस्वीर शेयर की है।

प्रीति जिंटा के घर सेरोगेसी के जरिए साल 2021 में जुड़वां बच्चों जय और जिया का जन्म हुआ था. अब उन्होंने अपने बच्चों का मुंडन करवाया है. प्रीति ने मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने इस रिवाज की अहमियत भी बताई है.

प्रीति ने शेयर की जुड़वा बच्चों के मुंडन की तस्वीर

प्रीति ने अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें उनके सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों जमीन पर बैठे हुए हैं और कैमरे की तरफ उनकी पीठ है। इस तस्वीर के साथ प्रीति ने लिखा – इस वीकेंड आखिरकार मुंडन सेरेमनी हुई। हिंदुओं के लिए पहली बार बाल कटवाना उनके पिछले जन्म की यादों से शुद्धिकरण माना जाता है। ये हैं जय और जिया अपनी मुंडन सेरेमनी के बाद।

भारत में लंबे हॉलिडे पर थी प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा पिछले कुछ समय से भारत में थी। अब वह एलए अपने घर लौट चुकी हैं। घर आने के बाद प्रीति ने लिखा था – इतने लंबे समय बाद घर आने से अच्छा अनुभव कुछ और नहीं हो सकता। अभी भी जेट लेग्ड हूं, लेकिन इन सारी तस्वीरों को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रही। यह ट्रिप परिवार, खाना, कुछ बंदरों और फिटनेस से भरा था। उत्तर भारत में हुए सारे एक्शन की झलक देखिए।

प्रीति ने 2016 में की थी शादी

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन जेन गुडइनफ से शादी की थी। उन्होंने मुंबई में अपने फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी भी दी थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था। और शादी के बाद प्रीति एलए शिफ्ट हो गई थी।

ये भी पढ़े: पति विक्की कौशल नहीं ये शख्स है कैटरीना के बेहद करीब, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर किया खुलासा..