Prayagraj News : नाबालिग की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

Prayagraj News

Prayagraj News

Share

Prayagraj News : प्रयागराज में बृहस्पतिवार की देर शाम में दुर्गा पूजा देखने के लिए निकली बच्ची वापस नहीं लौटी। बच्ची के परिजनों के तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं पता चला। शुक्रवार को खेत में बच्ची का शव मिला है। पुलिस और परिजनों को शव के मिलने की सूचना दी गई।

शुक्रवार को घर से 200 मीटर की दूरी पर एक खेत में रात से लापता बच्ची का शव मिला है। शव खून से लथपथ था। लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी। पौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जा रहा है कि बच्ची आठ वर्ष की थी, जो बृहस्पतिवार की देर शाम में दुर्गा पूजा देखने के लिए घर से निकली थी। मगर घर वापस न लौटने पर परिजन पूरी रात बच्ची की तलाश करते रहे, मगर कुछ भी सुराग हाथ न लग सका।

मामले की जांच जारी है

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। बेटी की मौत की घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। घटनी स्थल की छान बीन की जा रही है। जांच में पुलिस, फोरेंसिक टीम को साथ डॉग स्क्वॉड भी जुटी हुई है।

मृतक का परिवार पुलिस से मामले की जांच की मांग कर रहा है। बच्ची के साथ दुष्कर्म का सच्च पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही पता चवल पाएगा। ग्रामीणों में आठ वर्षीय बच्ची के साथ हुए इस हादसे को लेकर आक्रोश भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Fraud Case : फर्जी कॉल कर अधिकारियों पर बनाया जा रहा था काम करने का दवाब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप