Advertisement

राम, वाम, श्याम एक साथ आए – ममता, सीएम ने केंद्र पर लगाए कई आरोप

Share
Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है….बता दें कि सीएम ने बंगाल में हुई हिंसा का जिम्मेदार बीजेपी बीजेपी को ठहराया। ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के वजह से देश में हमारी बदनामी हुई। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने बंगाल को बदनाम कर दिया। ममता ने कांग्रेस और CPIM पर भी हमला बोला। इस बीच ममता ने चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि 19 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। जिनमें TMC के भी 10 लोग शामिल हैं। सीएम ने आगे कहा कि हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे। जितने लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी।

Advertisement

ममता बनर्जी ने हिंसा की वजह बीजेपी, कांग्रेस और CPIM को बताया। सीएम ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और CPIM ने TMC के खिलाफ एक साथ मिलकर काम किया। उन्होंने पूछा कि पंचायत चुनाव के दौरान राम, वाम और श्याम की साझेदारी हमें नुकसान पहुंचाने के लिए एक साथ आई थी। वे मणिपुर क्यों नहीं जा सकते, जहां इतने दिनों से हिंसा जारी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों को केवल TMC को परेशान करने के लिए राज्य में भेजा गया था।

पंचायत चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं। यह चुनाव बैलेट बॉक्स के जरिए होते हैं। यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसके लिए भी हम ज़िम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? तृणमूल कांग्रेस के कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए। विधानसभा के चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए थे। यह चुनाव भी सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 71,000 बूथों पर चुनाव हुए, घटना कितने इलाकों में हुई? लगभग 60 बूथों में गड़बड़ी की गई। कहीं पर बैलेट बॉक्स में पानी भी डाला गया। मुझे पता है यह सीपीएम कार्यकर्ता ने किया। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया। केंद्रीय बल भेजा गया और हमने उसे स्वीकार किया।

CM ममता बनर्जी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम NRC को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी? बंगाल में 2 साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं। सीएम ने कहा BJP प्रोटेक्शन कमिटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को वाशिंग मशीन कहा। सीएम ने कहा कि आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र किस तरह पूरी सरकार खरीद ली। BJP को इतना पैसा कहां से मिलता है?  इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती।

यह भी पढ़ें:कोयला चोरी मामले में ED ने किया एकबार फिर बंगाल के कानून मंत्री को तलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *