Advertisement

कोयला चोरी मामले में ED ने किया एकबार फिर बंगाल के कानून मंत्री को तलब

Share
Advertisement

ED ने बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को एक बार फिर समन भेजा है। उन्हें कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि जांच एजेंसी ने उन्हें जुलाई के तीसरे हफ्ते में दिल्ली दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है। ED का मलय घटक को ये 12वां समन है। इससे पहले बंगाल के कानून मंत्री को 11 बार समन भेजे गए, बावजूद इसके वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए।  कोयला घोटाले मामले में ईडी ने उन्हें पिछले 20 और 26 जून को भी तलब किया था। उन्होंने ईडी को ईमेल भेजकर और समय मांगा था। तब उन्होंने कहा था कि बंगाल में पंचायत चुनाव में वे व्यस्त हैं। चुनाव के बाद वे ईडी के सामने पेश होंगे।बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक से संदिग्ध वित्तीय लेनदेन को लेकर ED पूछताछ करना चाहती है । बंगाल में चुनाव खत्म होते ही ईडी ने उन्हें पेशी का नोटिस भेजा है।

Advertisement

आखिर क्या है बंगाल का कोयला तस्करी मामला?

बंगाल में हुए कोयला घोटाला में  ED ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोल फील्ड्स, दुर्गापुर, पुरुलिया, बांकुरा की कोयला खदानों से कोयला की तस्करी की गई थी।  आरोप है कि यहां से अवैध खनन करके कोयला निकालकर उसका अवैध व्यापार किया गया। कोयला तस्करी का सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला को बताया गया है। तस्करी में 1,300 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की बात कही गई थी। CBI ने 27 नवंबर, 2020 को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कई अफसरों और कर्मचारियों के साथ ही अनूप माजी उर्फअनूप  सीआईएसएफ और रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

आरोप लगाया गया था कि ईसीएल, सीआईएसएफ, भारतीय रेलवे और संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों की सक्रिय मिलीभगत से ही ईसीएल के लीजहोल्ड क्षेत्र से कोयले की चोरी की गई। वहीं इस मामले का दूसरा आरोपी विनय मिश्रा है। बता दें कि विजय मिश्रा पर अभिषेक बनर्जी के करीबी होने का आरोप है। इसके अलावा जांच में खुलासा हुआ है कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *