Advertisement

किसानों, रोजगार का मुद्दा उठाने के बाद किस बात पर बोले राहुल ‘ये मुझे डिस्टर्ब करता है’?, जानिए

Rahul on Framer and NEET issue

Rahul on Framer and NEET issue

Share
Advertisement

Rahul on Framer and NEET issue : सदन में बोलते हुए नेता विपक्ष राहुल गांधी ने किसानों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. नीट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आपने नीट को कॉमर्शियल स्कीम बना दिया. उन्होंने कहा यहां कांग्रेस पार्टी नहीं, विपक्ष के नेता के तौर पर हर छोटी पार्टी को रिप्रेजेंट कर रहा हूं. जब हेमंत सोरेन और केजरीवाल जेल में हैं, ये मुझे डिस्टर्ब करता है.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को सही मुआवजा दिलाने के लिए हमने जो भूमि अधिग्रहण बिल तैयार किया था उसे आपने रद्द कर दिया. इस पर सत्ता पक्ष ने इसे ऑथेंटिकेट करने की मांग की. इस पर राहुल ने कहा कि कर देंगे ऑथेंटिकेट.

उन्होंने कहा कि आप किसानों को डराने के लिए तीन नए कानून लाए. प्रधानमंत्रीजी ने कहा आपके फायदे के कानून हैं. सच्चाई थी कि ये अंबानी-अडानी के फायदे के कानून थे. किसान सड़क पर आ गए. आप किसानों से बात तक नहीं करते. आप उन्हें आतंकी कहते हो. राहुल के इस बयान पर अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे इसे ऑथेंटिकेट करें. राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों के लिए सदन में मौन की बात की, आपने वो भी नहीं किया.

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने ये कहा कि 16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो हमारा भी थोड़ा सा कर दीजिए. किसान ने एमएसपी मांगा. आपने कहा कि आपको ये नहीं मिलेगी. सरकार की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ये गलत बयानी कर रहे हैं. एमएसपी पर खरीद जारी है. ये सत्यापित करें कि एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही. राहुल गांधी बोले… एमएसपी विथ लीगल गारंटी सर, नॉट जस्ट एमएसपी.

राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया. रोजगार तो आपने खत्म कर दिया. अब नया फैशन निकला है नीट. एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॅमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया.

उन्होंने कहा, “NEET के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में सालों-साल लगा देते हैं। उनके परिवार उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहयोग करते हैं और सच्चाई यह है कि आज नीट के छात्र परीक्षा पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए है, मेधावी लोगों के लिए नहीं। मैं कई NEET छात्रों से मिला हूं। उनमें से हर एक ने मुझसे कहा कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए कोटा बनाने और सिस्टम में उनके लिए रास्ता बनाने के लिए बनाई गई है और गरीब छात्रों की मदद करने के लिए नहीं बनाई गई है.

सात साल में 70 पेपर लीक हुए हैं. उन्होंने कहा, प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी. हमने एक दिन के डिस्कशन की मांग की पर  सरकार ने मना कर दिया. राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी पार्टी में भय है. उन्होंने कहा कि पार्टियों में लोकतंत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा, आप सरकारी क्षेत्र का निजीकरण कर रहे हो.

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी बोले… ‘लिख कर ले लो इस बार गुजरात में आपको हराएंगे’, अग्निवीर और मणिपुर पर भी सरकार को घेरा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *