छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का ऐलान, अगले पांच साल तक गरीबों को मिलता रहेगा फ्री अनाज

Share

PM Narendra Modi on Gareeb Kalyan Yojna : शनिवार को दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रैली को संबोधित करते हुए देश के गरीबों के कल्याण को सबसे अधिक प्राथमिकता दी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। जिससे गरीब परिवारों का कल्याण होगा।

PM Narendra Modi on Gareeb Kalyan Yojna : कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, गरीबों को दो वक्त का भरपेट भोजन मिले ये सुनिश्चित करने के लिए ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ शुरू किया गया. जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कैसे कोरोना का मुश्किल भरा समय आया था, तब इस देश की गरीब जनता को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था. गरीबों के सामने सबसे बड़ा संकट ये था कि वो खुद क्या खाएं और बच्चों को क्या खिलाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे में हमने फैसला किया कि देश के गरीबों को भूखे रहने नहीं दूंगा

PM Narendra Modi on Gareeb Kalyan Yojna : मुफ्त राशन के बहाने कांग्रेस पर वार

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि् कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश के गरीबों का भला हो. क्योंकि कि कांग्रेस गरीबों को हमेशा गरीब ही बनाए रखना चाहती है। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ धोखा दिया है. जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर अपने नेताओं की जेब भरती रही है।

ये भी पढ़े : https://hindikhabar.com/state/nitish-kumar-attacks-congress-kharge-prepares-damage-control-plan/

अन्य खबरें