Biharराजनीति

पटना में लाठीचार्ज, बीजेपी नेता ने इमरजेंसी से की तुलना

पटना में आज फिर से पुलिस का कहर देखने को मिला। जहां कल किसान सलाहकारों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं तो वहीं आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया। वहीं इस लाठीचार्ज में एक जहानाबाद जिले के बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की पुलिस लाठीचार्ज के बाद हुई भगदड़ में मौत हो गई। विजय सिंह जहानाबाद के जिला महामंत्री थे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए उन पर वॉटर कैनन तक का इस्तेमाल किया। जिस वक्त सभी बीजेपी नेता विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे उसी समय पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा घायल हो गए है। यहां तक कि पुलिस ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऊपर भी लाठियां भांजी है प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा-सरकार आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने सभी नेताओं को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था। उस वादे का क्या हुआ। क्या युवाओं को रोजगार मिला।

सुशील मोदी ने कहा कि लाठीचार्ज का जवाब जनता देगी, उन्होंने कहा कि हम शांतिपू्र्ण तरीके से विधानसभा मार्च कर रहे थे। इसके बाद भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गई है। सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार के इस तानाशाही का जवाब जनता चुनाव में जरुर देगी। वहीं बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह आज हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ व्यवहार किया गया उसके बाद लगता है बिहार में इमरजेंसी लागू हो गई है। सुशील मोदी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इसकी तुलना इमरजेंसी से की है।

ये भी पढ़ें:पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, नीतीश सरकार के खिलाफ चल रहा था प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button