राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी, कहा-‘मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया’

हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान से सियासत के गलियारों में एक बड़ी बहस छिड़ गई थी।आपको बता दें कि मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में एक चौक के नांमकरण समारोह को संबोधित करते हुए कोश्यारी ने शुक्रवार को कहा था, कि ‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खास तौर पर मुंबई और ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी।
ये भी पढ़ें: Samsung के दमदार 5G स्मार्टफोन मिलेंगे बड़े ही किफायती दाम पर, जल्द उठाएं लाभ
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मांगी माफी
इस मामले के विरोध के तेवर को देखते हुए उन्होंने माफी भी मांग ली है। राज्यपाल ने कहा कि उनकी टिप्पणी को ‘तोड़-मरोड़’ कर पेश किया जा रहा है। उनके शब्दों को गलत समझा गया है। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि उनका ‘मराठी भाषी लोगों की कड़ी मेहनत को कमतर करने का कोई इरादा नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब एक तरह की सियासत का तरीका है।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की थी माफी की मांग
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल कोश्यारी से मुंबई के संबंध में की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अब यह तय करने का समय आ गया है कि उन्हें घर वापस भेजा जाना चाहिए या जेल।आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ठाकरे ने राज्यपाल पर मुंबई और ठाणे में ‘शांति से रह रहे हिंदुओं को बांटने’ की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था।बीते 30 जुलाई को अपने आवास ‘मातोश्री’ में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा था कि ‘मराठी लोगों के खिलाफ राज्यपाल के मन में बहुत नफरत भरी हुई है।
ये भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय राउत के बदले सुर, कहा-‘पीएम मोदी भाजपा के श्रीकृष्ण हैं’
रिपोर्ट: निशांत