Chhattisgarh: राहुल गांधी का तीसरा दौरा आज, जानें राहुल गांधी के लिए चुनावी सभा क्यों है अहम

Chhattisgarh: राहुल गांधी का तीसरा दौरा आज, जानें राहुल गांधी के लिए चुनावी सभा क्यों है अहम

Chhattisgarh: राहुल गांधी का तीसरा दौरा आज, जानें राहुल गांधी के लिए चुनावी सभा क्यों है अहम

Share

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने बचे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अक्सर आते रहते हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वह सोमवार 25 सितंबर को बिलासपुर में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वह आवास कानून पर राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए परसदा तखतपुर गांव आएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव उपस्थित रहेंगे। प्रभारी कुमारी शैलजा और कई कांग्रेसी मंत्री और नेता शामिल होंगे। इस दौरान 524 करोड़ रुपये के 185 निर्माण कार्यों का शुभारंभ और भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी आवास योजना के 7 लाख रुपये समृद्धि के लिए बांटेंगे।

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का तीसरा दौरा

राहुल गांधी का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के लिए नया रायपुर आए थे। वहीं 2 सितंबर को उन्होंने रायपुर के नवा मेले में युवा सम्मेलन को संबोधित किया। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे 28 सितंबर को चौथी बार छत्तीसगढ़ के बड़ौदा बाजार का दौरा करेंगे। वह बड़ौदा बाजार में करगे किसान न्याय योजना, गोधन योजना, कानून श्रमिक न्याय योजना, बेरोजगारी लाभ आदि का वितरण करेंगे। वह 7 सितंबर को बड़ौदा मंडी आएंगे। 8 सितंबर को वह राजनंदनगन जिले के टेकवा गांव में ’भरोसे का सम्मेलन’ आए थे। इस दौरान 355 करोड़ रुपये के 1867 के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के लिए भूमि पूजन भी किया गया। वे इससे पहले जांजगीर चांपा में ट्रस्ट की बैठक में आए थे। श्री खड़ग इससे पहले नये रायपुर में 85वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनकी चुनावी रैलियां जांजगीर, चांपा और राजेंदाग में हुईं और एसटी, एससी और ओबीसी श्रेणियों पर केंद्रित रहीं। क्योंकि एसटी और एससी वर्ग को दोनों ही क्षेत्रों में महत्वपूर्ण लाभ है। ट्रस्ट का चौथा सम्मेलन फिलहाल बड़ौदा बाजार में कराने की तैयारी की जा रही है। यहां भी एसटी, एससी और ओबीसी समीकरण साधने के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

बिलासपुर में राहुल गांधी की चुनावी सभा क्यों है अहम?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा 2 सितंबर को नवा रायपुर प्रदर्शनी केंद्र में हुई थी। उन्होंने युवा कांग्रेस नेताओं से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। रैली में करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुटी। हालांकि कांग्रेस ने 4 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया है। इस बार, कांग्रेस के कर्मचारियों ने 1 लाख से अधिक लोगों का लक्ष्य भी रखा। बैठक में 24 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/national/election-preparation-pm-modi-will-leave-for-jaipur-bhopal-tour-today-women-will-participate-in-the-rally/