Chandrababu Naidu Oath: 12 जून को चंद्रबाबू नायडू लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी रहेंगे मौजूद

Chandrababu Naidu Oath: 12 जून को चंद्रबाबू नायडू लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी रहेंगे मौजूद
Chandrababu Naidu Oath: आंध्र प्रदेश में नई सरकार बनाने के लिए चंद्रबाबू नायडू 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. यह समारोह गन्नावरम एयरपोर्ट के पास स्थित केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित होगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली से सुबह 10.40 बजे गन्नावरम एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11 बजे से 12.30 बजे तक चलने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
Chandrababu Naidu Oath: पीएम मोदी 12.45 बजे भुवनेश्वर के लिए होंगे रवाना
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बा पीएम मोदी दोपहर करीब 12.45 बजे यहां से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे. चंद्रबाबू के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी का शामिल होना बीजेपी और तेदेपा के बीच गहरे सम्बन्ध को दर्शाती है और इससे केंद्र और राज्य के बीच मधुर संबंधों का बड़ा संदेश मिलेगा.
ये भी पढ़ें- UP News: मुख्तार अंसारी के करीबी गाेरा-अंगद राय को सुनाई गई सजा, दोनों को 5-5 साल कैद, जानें क्या है पूरा मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप