Budget Session 2024: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी कांग्रेस

Budget Session 2024: pm modi on congress
Share

Budget Session 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी (Droupadi Murmu) का धन्यवाद करते हुए कहा कि ‘राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की। मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं।’ इसके बाद पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Budget Session 2024: मनोरंजन की कमी को खरगे ने किया पूरा

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिर्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, ’मैं खरगे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने पूरी कर दी।’ इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी सुरक्षित नहीं कर पाएगी।

‘ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा’

पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष की चुटकी लेते हुए कहा कि, “मल्लिकार्जुन खरगे काफी देर तक राज्यसभा में बोले और मैं सोच रहा था कि उन्हें इतनी देर तक बोलने का मौका कैसे मिला और फिर मुझे एहसास हुआ कि दो विशेष कमांडर वहां नहीं थे तो उन्होंने इसका फायदा उठाया। मुझे लगता है कि खरगे जी उस दिन ‘ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा’ गाना सुनकर आए होंगे।“

‘देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ रही कांग्रेस’

कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए पीएम न कहा, “जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है। अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में फिर BJP के साथ आएगी TDP? अमित शाह और जेपी नड्डा से बात करेंगे चंद्रबाबू नायडू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप