बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली एक और सफलता, अब तक 7 गिरफ्तार

Tarsem Singh Murder Case

Tarsem Singh Murder Case

Share

Tarsem Singh Murder Case: नानकमत्ता ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या को अंजाम देने की योजना में शामिल एवं शूटरों को हथियार सहित पैसा मुहैया कराने वाले तीन साजिशकर्ताओ को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, वही हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा उनपर एक लाख का इनाम घोषित किया है।

बता दें की 28 मार्च की सुबह 6:15 पर नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपने डेरे पर ही सुबह कुर्सी पर बैठे थे। एस एस पी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि इस घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सुनियोजित तरीके से कई माह पूर्व से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। शूटरों को दस लाख रुपए में हायर किया गया था। इस इस घटना के लिए शूटरों को राइफल सहित सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें भागने की पूरी योजना पूर्व में ही बना ली गई थी।

पकड़े गए आरोपी बाजपुर उत्तराखंड एवम एक बिलसंडा पीलीभीत जिला उत्तरप्रदेश का है, जिनका लंबा अपराधिक रिकार्ड है। हत्या सहित कई धाराओं में इनपर अनगिनत मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही एक अन्य नाम भी इस हत्या में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आ रहा है जिसे जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- परमजीत सिंह, सितारगंज ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: विपक्षियों पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम, सपा पर किया जुबानी हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप