कपूरथला: बेअदबी के आरोप पर पुलिस का खुलासा, SSP ने कहा- जैकेट चोरी का था मामला

SSP हरकमलप्रीत सिंह खख

File Photo

Share

कपुरथला: रविवार को कपुरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप एक युवक पीट-पीटकर हत्या कर दी। बता दें ये हत्या भीड़ की मौजूदगी में की गई। बेअदबी के आरोपी शख्स को पुलिस हिरासत में ले जा रही थी लेकिन ग्रामीणों ने इसी बीच पुलिस को भी घेर लिया। पुलिस के हवाई फायरिंग करने के बावजूद भीड़ ने यूवक को मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि जांच में सामने आया है कि युवक चोरी करने आया था। जांच के अनुसार बेअदबी की कोशिश नहीं हुई है।

SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि युवक चोरी करने आया था। बेअदबी की कोशिश हुई ही नहीं। इसलिए जिन लोगों ने युवक को मारा है, उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया जाएगा।

घटना के विवरण के बारे में जानकारी देते हुए SSP ने बताया कि जब वे घटनस्थल पहुंचे तो देखा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब ऊपर की मंजिल पर हैं। युवक को कमरे( जो नीचे था) में बंद कर रखा गया था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी।

SSP ने आगे बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधकों ने बताया कि आरोपी युवक ने उनके सेवादारों की जैकेट पहनी हुई थी।  शायद वह जैकेट चोरी करके ले जा रहा था। सोशल माडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोग वहां जूटने लगे जिसके बाद भीड़ ने युवक की जान ले ली। पुलि तमाम सबूतों की जांच कर मामले में आरोपी लोगों पर हत्या का मुकदमा चलाएगी।