प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को सजाया गया है। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान वे आज श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे।
PM के आगमन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक तीर्थराज त्रिपाठी ने कहा, “प्रधानमंत्री आज हमारे अतिथि हैं। काशीवासी उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं”।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले वाराणसी के खिड़कियां घाट को फूलों से सजाया गया है। आज प्रधानमंत्री यहीं से क्रूज़ में बैठकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करीब 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही वाराणसी पहुंच गए है।
वाराणसी ब्रेकिंग मेगा इवेंट काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण।
सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना।
पीएम मोदी कुछ ही मिनट में पहुंचेंगे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट।
आगवानी के लिए सीएम योगी हुए रवाना।