PM Security Breach: पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर कश्मीर भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च

श्रीनगर: बुधवार को प्रधानमंत्री पंजाब गए थे, मगर सुरक्षा कारणों की वजह से प्रधानमंत्री को लौटना पड़ा। केंद्र का आरोप है कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा इकाई को सहयोग नहीं किया जिसकी वजह से प्रधानमंत्री को बेहद संवेदनशील इलाके में लगभग 20 मिनट तक रुकना पड़ा।
बीजेपी इस घटना को लेकर कांग्रेस को घेर रही है। बीजेपी का कहना है कि चुनाव नजदीक आता देख कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री को रैली में जाने से रोकने के लिए ये सब किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Security Breach) को लेकर भाजपा की कश्मीर इकाई ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘कांग्रेस शेम यू‘ का नारा भी लगाया।
हालांकि गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से इस घटना को लेकर बातचीत की है। सोनिया ने सीएम चन्नी से कहा, पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।
Read Also: सीएम चन्नी से बोलीं सोनिया गांधी, पीएम पूरे देश के हैं, कार्रवाई करे
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री की रैली में सिर्फ 700 लोग आए थे, इसलिए प्रधानमंत्री लौट गए और सारा आरोप पंजाब सरकार पर मढ़ दिया। कांग्रेस नेता और छ्त्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल कहा कि प्रधानमंत्री 130 कि.मी का सफर सड़क रास्ते से कर रहे थे। आजतक किसी प्रधानमंत्री ने 30-40 कि.मी से ज्यादा का सफर सड़क के रास्ते से नहीं किया।
Read Also: पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में बोले भूपेश बघेल, क्या किसानों पर गोली चला देते ?