पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, कांकेर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

PM Narendra modi

PM Narendra modi

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए  चुनावी दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है। सभी केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है। प्रचार- प्रसार के साथ ही मंत्री अपने प्रत्याशी का भी समर्थन कर रहे हैं। आज के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे 4 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 2 नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर रह सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसके साथ ही वो 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो भी कर सकते हैं। दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा कांकेर में होने वाली है, जिसकी तैयारी के लिए भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। 

जानें BJP के स्टार प्रचारक के दौरे

प्रधानमंत्री मोदी दो नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वे चार नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। अमित शाह तीन से चार जगहों पर रोड शो के साथ ही सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ भी दो दिनों में अलग-अलग विधानसभाओं को संबोधित करेंगे।  

ये भी पढ़ेंBPSC Teacher Exam: युवाओं का इंतजार हुआ खत्म, आयोग ने जारी किया परिणाम