
PM Modi will be in Varanasi: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पहली बार वाराणसी का दौरा करेंगे. इसके बाद वह बिहार जाएंगे. PM मोदी के वाराणसी आने के कार्यक्रम के मद्देनजर CM योगी वाराणसी पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वाराणसी के मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का भी CM योगी ने जायजा लिया.
वाराणसी पहुंचे CM योगी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें उन्होंने जिले और आसपास चल रही सरकारी योजनाओं का जायजा लिया. उन्हें समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक रूप से पूर्ण करने की बात कही. वहीं CM योगी ने चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए.
बता दें कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में आएंगे. यहां वो मेहंदीगंज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह मेहंदीगंज में एक जनसभा और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं वाराणसी में ही रात्रि विश्राम के बाद वह बिहार के लिए रवाना होंगे.
बताया गया कि वाराणसी प्रवास के दौरान PM मोदी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनजर ही सीएम योगी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.
यह भी पढ़ें: NEET PAPER LEAK : नीट पेपर लीक मामले में EOU ने 9 परीक्षार्थियों को बुलाया, सॉल्वर गिरोह से मिले लिंक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप