PM Modi ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

PM Modi: आज यानी कि शनिवार को छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने 34,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। कल अपराह्न 12:30 बजे मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
साथ ही, वे छत्तीसगढ़ में सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली और सौर ऊर्जा क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया बिलासपुर-उसलापुर रेल फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। वह भी भिलाई में 50 मेगावाट का रेलवे सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र देश को देंगे। 280 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भिलाई रेलवे सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र की 50 मेगावाट की क्षमता है।
Laara सुपर ताप विद्युत परियोजना देश को समर्पित करेगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना (Lara Super Thermal Power Project) का पहला चरण (2×800 मेगावाट) समर्पित करेंगे. इसके अलावा, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) का चरण II (2×800 मेगावाट) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आधारशिला रखेगा।
SECL की तीन महत्वपूर्ण पहली माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी तीन बड़ी फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत 600 करोड़ रुपये से अधिक है, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited)। ये परियोजनाएं कोयले की तेज, पर्यावरण-अनुकूल और प्रभावी मशीनीकृत निकासी में सहायक होंगे।
यह भी पढ़ें: Ayodhya: भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोदी और योगी सरकार दृढ़ संकल्प
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप