PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Share

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी गुरूवार की रात 9.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस की ओर प्रस्थान करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान करीब 18 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे.

PM Modi Varanasi Visit: मेधावी छात्रों को करेंगे पुरस्कृत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 23 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे सड़क मार्ग से बीएचयू स्वतंत्रता भवन जाएंगे. जहां वह सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद क्विज प्रतियोगिता और सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे इसके अलावा पीएम संस्कृत विद्यालय के भी मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करेंगे. साथ ही वह संस्कृत विद्यालय के 66 छात्रों को स्कालरशिप और नि: शुल्क पुस्तक, वस्त्र और वाद्ययंत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी काशी की कला और संस्कृति समेत 21 थीम पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही एक घंटे के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-Amul Golden jubilee: PM का गुजरात दौरा, ‘अमूल’ के स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे शामिल

रविदास मंदिर का करेंगे दर्शन

पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे सीरगोवर्धनपुर पहुंचेंगे. जहां वह संत रविदास मंदिर का दर्शन करेंगे. पीएम संत रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण कर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह हेलीकाप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. बता दें पीएम एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से करखियांव एग्रो पार्क जाएंगे. जहां वह 13167.07 करोड़ रुपये के लागत की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप