राष्ट्रीय

स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती आज, PM Modi बोले- स्वामी जी की जन्मभूमि में पैदा होने का मिला सौभाग्य

PM Modi: देश आज (11 फरवरी) स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती के योगदान को याद किया और महिला सशक्तिकरण में स्वामी जी के योगदान को याद किया।

PM Modi: स्वामी जी के योगदानों को याद किया जा रहा

पीएम मोदी ने स्वामी दयानंद सरस्वती को याद करते हुए कहा किदेश स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती मना रहा है। मुझे खुशी है कि स्वामी जी के योगदानों को याद करने के लिए, उन्हें जन-जन तक पहुंचाने के लिए आर्य समाज यह महोत्सव मना रहा है।

पीएम मोदी ने टंकारा जाने की इच्छा भी जाहिर की। पीएम ने कहा कि वे मन और हृदय से टंकारा ही हैं।

गुजरात में जन्म लेने का मिला सौभाग्य

पीएम मोदी ने गुजरात में पैदा होने को अपना सौभाग्य बताया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य रहा है कि स्वामी जी की जन्मभूमि गुजरात में मुझे जन्म मिला। उनकी कर्मभूमि हरियाणा और लंबे समय तक मुझे भी उस हरियाणा के जीवन को निकट से जानने-समझने का और वहां कार्य करने का अवसर मिला।’

‘नई नीतियों के जरिए बेटियां बढ़ रहीं आगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण की भी बात की। उन्होंने कहा, ‘महर्षि दयानन्द ने अपने दौर में महिलाओं के अधिकारों और उनकी भागीदारी की बात की थी। नई नीतियों के जरिए, ईमानदार कोशिशों के जरिए देश आज अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहा है। कुछ महीने पहले ही देश ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पास करके लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण सुनिश्चित किया है।’

ये भी पढ़ें- Pramod Krishnam: कांग्रेस ने छोड़ा आचार्य प्रमोद कृष्णम का साथ, 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button