बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM Modi Speech: ध्वजारोहण के बाद PM मोदी दी अब तक की सबसे लंबी स्पीच, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

PM Modi Speech: देशभर में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. देशवासियों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया. बता दें कि पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया है. पीएम मोदी जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वीं बार भाषण दी है.

पीएम मोदी ने दी सबसे लम्बी स्पीच

पीएम मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे लम्बा भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पीएम मोदी ने आज करीब 97 मिनट तक भाषण दिया है. बता दें कि आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इतना लम्बा भाषण दिया है.

मोदी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस पर 97 मिनट का स्पीच देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने साल 2016 में 94 मिनट का भाषण दिया था, जिसे उन्होंने इस साल तोड़ दिया है, इससे पहले उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के 5 संबोधन में 2 बार 90 मिनट या उससे ज्यादा समय तक भाषण दिया था. साल 2019 में उन्होंने 90 मिनट का भाषण दिया. इसके बाद साल 2020 में उन्होंने 86 और 2021 में 88 मिनट तक भाषण दिया था. वहीं साल 2022 में पीएम मोदी ने करीब 83 मिनट तक ही भाषण दिया था. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने 93 मिनट का भाषण दिया था.

ये भी पढ़ें- Gallantry Award: राष्ट्रपति मुर्मू ने की 103 वीरता पुरस्कारों की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Related Articles

Back to top button