
PM Modi: तीन देश दौरे के दौरान अफ्रीकी देश पहुंचकर पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए भारत में महाकुंभ, काशी और अयोध्या आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा , “नाइजीरिया की प्रगति में आपके योगदान की बार-बार तारीफ सुनकर मेरा माथा गर्व से उंचा हो गया। जैसे घर का कोई सदस्य बहुत उंचा पहुंच जाता है तो उसके मां-बाप और रिश्तेदार को गर्व होता है, उसी तरह मुझे भी गर्व का अनुभव हुआ। आजादी से भी बहुत पहले, किशनचंद चेलाराम जी यहां आए थे। तब कोई भी यह नहीं जानता था कि उनकी कंपनी नाइजीरिया के सबसे बड़े बिजनेस हाउस में से एक बन जाएगी।”
दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नाइजीरिया में यह मेरी पहली है। लेकिन, मैं यहां अकेला नहीं आया हूं। मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की महक और करोड़ों भारतीयों की तरफ से शुभकामनाएं लेकर आया हूं।
पीएम मोदी ने कहा, “गुलामी के लंबे कालखंड ने हमारी इकॉनॉमी को तहस नहस कर दिया। आजादी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था ने छह दशक में एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है। मगर, हम भारतीय डटे रहे। 10 सालों में भारत की इकॉनमी का साइज दोगुना हो गया है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वो दिन दूर नहीं जब भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा।”
अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में 500 साल बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना है। प्रवासी भारतीय दिवस, महाकुंभ और गणतंत्र दिवस पर आप सभी अपने परिवार के साथ भारत आएं।
यह भी पढ़ें : नाइजीरिया की यात्रा समाप्त, G20 समिट के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप