Punjabबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के मतदाताओं से PM मोदी का संवाद, बोले- NDA के पास नवा पंजाब का विजन

पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) ने पंजाब (Punjab) के लोगों को वर्चुअल रैली द्वारा संबोधित करते हुए कहा बॉर्डर क्षेत्रों को विकसित करने के लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट का गठन किया जाएगा। पंजाब के विकास के लिए अगले 5 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे भी पंजाब के कईं जिलों से गुजरेगा। इस एक्सप्रेस वे की लागत में से लगभग 40 हजार करोड़ रूपया सिर्फ पंजाब में लगने वाला है। इससे कईं जिलों में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। अगर पंजाब में काम करने वाली सरकार हुई, तो नई फैक्टरियां भी वहां आएंगी।

https://twitter.com/BJP4India/status/1490992897407488002?s=20&t=QvZYWrNuggGcB0E51q2vYw

पंजाब के विकास के लिए अगले 5 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

PM मोदी (PM Modi) बोले पिछले चुनाव में जिन लोगों ने नशे के संबंध में तरह तरह के भाषण दिए और चुनाव समाप्त होते ही खो गए। उन्होंने पंजाब के लोगों की मदद नहीं की लेकिन यह समस्या दिल्ली तक पहुंचा दी है। वह लोग यहां आकर मीठी-मीठी बातें कर आपसे वोट मांगने आए हैं। NDA के पास नवा पंजाब (Punjab) का विजन है और काम का ट्रैक रिकॉर्ड भी है। केंद्र सरकार की मदद से पंजाब के अमृतसर में IIM और भटिंडा में AIIMS बनाया गया है।

NDA के पास नवा पंजाब का विजन है और काम का ट्रैक रिकॉर्ड भी

पीएम ने कहा पंजाब (Punjab) के किसानों को चाहिए बीज से बाजार तक आधुनिक व्यवस्थाएं। किसानों को चाहिए, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग के उद्योग। किसानों को चाहिए अपने उत्पाद एक्सपोर्ट करने के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी। इन सभी क्षेत्रों पर हमारी डबल इंजन की सरकार और तेजी से काम करेगी। पंजाब की खेती ने भारत को हमेशा ताकत दी है। लेकिन जो दल बरसों तक पंजाब की सत्ता में रहे, उन्होंने पंजाब के किसानों को क्या दिया? पंजाब के किसान को कर्ज से, बंजर होती जमीन से, कैंसर देने वाले पीने के पानी से मुक्ति देने का इन दलों के पास कोई रोडमैप ही नहीं हैं।

https://twitter.com/BJP4India/status/1490994302792900609?s=20&t=QvZYWrNuggGcB0E51q2vYw

पंजाबियत और सिख परंपरा के लिए काम करना मेरे लिए सेवा और सौभाग्य का काम

PM Narendra Modi ने पंजाब (Punjab) के फतेहगढ़ साहिब (FatehGarh Sahib) और लुधियाना (Ludhiyana) के मतदाताओं को फतेह रैली के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। ये मेरा सौभाग्य है कि साहिबजादों के त्याग को मान देने का अवसर मुझे मिला, हमारी सरकार को मिला। इसलिए पंजाब की परंपरा, पंजाब के विरसे को सच्ची नीयत के साथ आगे बढ़ाने का काम भाजपा और NDA कर सकती है। पंजाबियत और सिख परंपरा के लिए काम करना मेरे लिए सेवा और सौभाग्य का काम है।

Related Articles

Back to top button