
PM Modi in Hazipur: बिहार के हाजीपुर में प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. वहीं उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने लालटेन के नाम पर बिहार में अंधकार फैलाया है.
पीएम ने कहा, आज देश में चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है, मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि मतदान जरूर करें। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है, आपका एक-एक वोट लोकतंत्र का गहना बन जाता है.
प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के लोगों के सामर्थ्य और समझदारी का मैं सम्मान करता हूं लेकिन मुझे यह देखकर दुख होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितना अंधकार फैलाया है। इन्होंने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया, इन्होंने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए.
प्रधानममंत्री ने कहा, RJD, कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है। वे सोच रहे हैं कि जितना समय है उसमें जितना लूट सके, लूट लें। वे अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं. ये लोग विकास के कार्यों से भागते हैं। इनलोगों के नकारेपन ने बिहार के कई अमूल्य दशक बर्बाद किए हैं, इनसे हमें बिहार को बचाकर रखना है। इन दोनों पार्टियों ने तुष्टीकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है… RJD, कांग्रेस की प्राथमिकता उनका वोट बैंक है।
प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, RJD के राज में यहां सिर्फ अपहरण और फिरौती उद्योग ही फला-फुला। हाजीपुर ने देखा है कि कैसे यहां सारे उद्योग धंधे चौपट हो गए। RJD, कांग्रेस ने बिहार को सिर्फ पलायन दिया, बिहार को सिर्फ तबाही दी, जबकि मोदी ‘विकसित बिहार, विकसित भारत’ के संकल्प को लेकर निकला है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने देश के विकास और विरासत दोनों को आगे बढ़ाने का काम किया, गोंडा में बोले अमित शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप