Narendra Modi Emotional: पीएम मोदी भीड़ के सामने हुए भावुक, लड़खड़ाती जुबान में कही ये बात

पीएम मोदी भीड़ के सामने हुए भावुक
Narendra Modi Emotional:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे तो भावुक हो गए। कार्यक्रम में भाषण देते समय प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सबसे बड़ी शहर सोलापुर में PM आवास योजना का उद्घाटन किया।
आपको घरों की चाबी देने खुद आऊंगा मैं
जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्मित आवास की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये चीजें जब देखता हूं, मन को संतोष होता है। हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं तो उनका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है और जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था तो मैंने गारंटी दी थी कि आपको घरों की चाबी देने मैं खुद आऊंगा।
प्रधानमंत्री ने ये बातें भावुक होकर लड़खड़ाती जुबान में कही। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं बने घरों को देखकर आया हूं, मैंने सोचा काश मुझे भी बचपन में ऐसी ही घरों में रहने का मौका मिला होता। इसके बाद प्रधानमंत्री काफी वक्त तक खामोश रहे और भावुक हो गए।
10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की भी शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलापुर में जिस सोसाइटी का उद्घाटन करने पहुंचे थे, इस रायनगर हाउसिंग सोसाइटी में 15,000 घर बने हैं। इसमें हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, बिजली करघा श्रमिक, कूड़ा बीनने वाले जैसे लोगों को घर मिला है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की भी शुरुआत की।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले संतों के मार्गदर्शन में कुछ नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह भी संयोग ही है कि इसकी शुरुआत नासिक से हुई। पीएम ने कहा कि रामभक्ति के माहौल में महाराष्ट्र में 1 लाख लोग अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-http://Pakistans-Iran air strike: पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी, इस्लामाबाद को सता रहा ईरान का भय
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor