Assam: ‘2014 में उम्मीद , 2019 में विश्वास और अब 2024 में गारंटी लेकर आया है मोदी’, नलबाड़ी में बोले PM Modi

PM Modi in Assam: लोकसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार थम जाएगा। NDA के 400 पार के नारे को सफल करने के लिए पीएम मोदी आज असम दौरे पर हैं।
PM Modi in Assam: PM मोदी का हुआ स्वागत
असम के नलबाड़ी में प्रधनामंत्री मोदी ने जनता को संबोधित किया। जनसभा करने से पहले पीएम मोदी का स्डेज पर शानदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी पारंपरिक यंत्र बजाते भी नजर आए। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ असम के CM हिमंता बिस्वा भी मौजूद रहे।
PM Modi in Assam: ‘2024 में गारंटी लेकर आया मोदी’
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।‘ PM मोदी ने कहा कि बीजेपी ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे पर चलती है।
फ्लैश लाइट जलाकर रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ें
नलबाड़ी में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से एक अपली की। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि फोन की फ्लैश लाइट जला कर रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ें। इसके साथ ही पूरी जनसभा में जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगे।
पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को BJP ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है। कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद पानी दिया, मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया। मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए। जो कांग्रेस के 60 सालों में नहीं हुआ वो मोदी ने 10 सालों में करके दिखाया।’
ये भी पढ़ें- Surya Tilak Of Ramlalla: 500 सालों बाद ‘घर’ में मनाया गया रामलला का जन्मदिन, मंत्रमुग्ध हुई अयोध्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप