पैरालंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, दी बधाई, बढ़ाया हौसला

PM meets with Paralympics Players
Share

PM meets with Paralympics Players : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब इन खिलाड़ियों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है. बता दें कि इस बार पैरालंपिक गेम्स में भारत की ओर से 80 से ज्यादा खिलाड़ियों का दल भेजा गया था. यह दल भारत की ओर से भेजे गए दल में अब तक का सबसे बड़ा दल था. वहीं इस बार खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल भारत की झोली में डाले, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मेडल विजेताओं के साथ-साथ इस गेम्स में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ से भी अपने आवास पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी और बात करते हुए खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया.

हरविंदर सिंह ने पीएम को दिया खास गिफ्ट

इस दौरान आर्चरी में गोल्ड जीतने वाले हरविंदर सिंह ने पीएम मोदी को अपना ऐरो(तीर) गिफ्ट किया. उन्होंने बताया कि इस तीर का इस्तेमाल उन्होंने गेम्स में किया था. हरविंदर ने बताया कि पीएम मोदी ने गेम्स का हिस्सा रहे खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया.

मोना का सपना हुआ पूरा

राइफल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली मोना पटेल ने बताया कि पीएम ने उनके पारिवारिक सदस्यों के बारे में भी पूछा. वकौल मोना वो इस बात से हैरान थीं. उनका पीएम मोदी से मिलने का एक सपना था जोकि आज पूरा हो गया. मोना इस दौरान बहुत खुश नजर आईं. सोनल पटेल ने बताया कि मेडल न जीत पाने के बावजूद पीएम ने उनकी तारीफ की और सफलता प्राप्त करने लिए प्रेरणा भी दी.

यह भी पढ़ें : सीताराम येचुरी को याद कर राहुल गांधी ने कहा… ‘मैं हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं को याद रखूंगा’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप