PBKS vs LSG: पंजाब को लखनऊ की ललकार, जानें कौन बनेगा विजयी और किसे मिलेगी हार

Share

आईपीएल में आज यानी शुक्रवार (28 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच पंजाब के घरेलू मैदान पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम मैच में जीत हासिल करेगी और कौन सी टीम को मुकाबले में मात मिलेगी।

अगर आईपीएल के सीजन 16 की बात की जाए तो फिलहाल दोनों टीमों की स्थिति बराबर है। वो इसलिए क्योंकि पंजाब ने अपने 7 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने भी अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आईपीएल के सीजन 16 में दोनों टीमें बराबर हैं।

अगर बात की जाए अंक तालिका की तो पंजाब और लखनऊ दोनों ही टीमों को 4-4 मैचों में जीत के साथ 8 प्वाइंटस मिले हैं। लेकिन अंक तालिका में लखनऊ ऊपर है। लखनऊ की टीम 8 प्वाइंटस के साथ चौथे स्थान पर है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम 8 प्वाइंटस के साथ छठे स्थान पर है।

पंजाब और लखनऊ के बीच में यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अब तक खेले गए 59 आईपीएल मुकाबलों में 33 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 26 बार मैच को अपने नाम कर सकी है। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रनों के करीब का देखने को मिला है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल मुकाबले में पिछले सीजन में ही दस्तक दी थी। लखनऊ और पंजाब अब तक केवल 2 बार ही आमने सामने आई हैं। एक मैच पंजाब ने जीता है तो वहीं एक मैच लखनऊ की टीम ने अपने नाम किया है। बता दें कि लखनऊ और पंजाब हेड टू हेट में भी बराबर की स्थिति में है तो वहीं इस सीजन में भी दोनों टीमों के पास 8 प्वाइंटस मिले हैं।

पंजाब और लखनऊ की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर/क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: इस क्रिकेटर की बचकानी हरकत पर BCCI ने लगाया जुर्माना