PBKS New Head Coach : पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को बनाया हेड कोच

Share

PBKS New Head Coach : रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के नए हेड कोच बनाए गए हैं। रिकी पोंटिंग को दिग्गज प्लेयर हैं। पंजाब किंग्स में ट्रेवर बेलिस थे। अब उनकी जगह रिकी पोंटिंग लेंगे। पिछले सात सीजन की बात करें तो पंजाब ने 6 कोच बदल दिए हैं। 17 साल से पंजाब किंग्स को कोई खिताब नहीं मिला है। रिकी पोटिंग के सामने कई समस्याएं होंगी। रिकी पोंटिंग को बड़ा अनुभव है।

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंजाब किंग्स के कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ का पूरा कंट्रोल होगा। लेकिन अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसका मतलब है कि कोई फैसला नहीं लिया गया है। पूराने कोचिंग स्टाफ की बात करें तो संजय बांगर (हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट) ट्रेवर बेलिस (हेड कोच), , चार्ल लैंगवेल्ट (तेज गेंदबाजी कोच) और सुनील जोशी (स्पिन गेंदबाजी कोच) शामिल थे। पिछले सात सीजन की बात करें तो पंजाब ने 6 कोच बदल दिए हैं।

करियर की बात करें …

जानकारी के लिए बता दें कि 17 साल से पंजाब किंग्स को कोई खिताब नहीं मिला है। एक बार भी खिताब हाथ नहीं लगा है। इसका मतलब है कि सूखा पड़ा हुआ है। करियर की बात करें तो 2014 में पोंटिंग कोच बने थे। मुंबई इंडियन के कोच बने थे। सात साल दिल्ली डेयल्डेवल से भी जुड़े। पंजाब टीम ने हेड कोच बनाया है तो जाहिर है कि पोंटिंग 17 साल का सूखा खत्म करेंगे।

ये भी पढ़ें : West Bengal : जूनियर डॉक्टरों ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें