Bihar

Patna : दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Patna : स्पाइसजेट का विमान SG 2950 दिल्ली से शिलॉग जा रहा था। विमान में करीब 80 यात्री सवार थे। उड़ान के दौरान विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई

स्पाइसजेट का विमान SG 2950 दिल्ली से शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ था। सुबह करीब 9 बजे पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को उतारा गया। विमान में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के विंडस्क्रीन में दरार आने के वजह से यह आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

की सुरक्षित लैंडिंग हुई

बताया जा रहा है कि दिल्ली से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट को विंडस्क्रीन में दरार दिखाई दी। उस समय विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था। पायलट ने तुरंत पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बिना किसी देरी किए लैंडिंग की अनुमति दे दी। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई स्पाइसजेट में सवार सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।

बड़ा हादसा होने से बच गया

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पायलट ने समय रहते विंडस्क्रीन में दरार देख ली थी, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। उस समय पटना एयरपोर्ट सबसे नजदीक था, इसलिए पायलट ने वहीं विमान उतारने का फैसला किया। यह एक एहतियाती कदम था। विमान की लैंडिंग सामान्य रही। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस विमान को दोबारा उड़ान भरने में कुछ समय लग सकते हैं। विमान की मरम्मत की जाएगी और विंडशील्ड बदला जाएगा। डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद ही विमान दोबारा उड़ान भर सकेगा।

यह भी पढ़ें : साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की ओर बड़ा कदम, सरकार रखेगी मोबाइल ट्रैफिक पर पैनी नजर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button