Bihar: हाजीपुर के ‘चुनावी दंगल’ में होगा एक परिवार के दो ‘पहलवानों’ का आमना-सामना!

Pashupati vs Chirag Paswan
Pashupati vs Chigrag Paswan: बिहार में पशुपति को अब तेजप्रताप यादव ने खुला ऑफर दिया गया है। दरअसल एनडीए में हुई सीट शेयरिंग में पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई। वहीं पशुपति कुमार पारस पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वह एनडीए की सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। फिलहाल अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि बिहार के हाजीपुर से चाचा-भतीजे एक दूसरे के सामने ताल ठोकेंगे।
‘हमारी पार्टी से नाइंसाफी’
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, 5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।
तेज प्रताप बोले, वेलकम है…
सोमवार को एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग को लेकर लिस्ट जारी कर दी गई। अब जबकि पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई तो उन्होंने केंद्र में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं दूसरी ओर आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें इंडी गठबंधन में आने का खुला ऑफर दे दिया। सुनिए तेज प्रताप ने क्या कहा…
चिराग के सामने होंगे पशुपति कुमार पारस!
वहीं अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि चाचा-भतीजे (पशुपति कुमार पारस- चिराग पासवान) हाजीपुर लोकसभा सीट से एक दूसरे के आमने सामने होंगे। दरअसल इस विवाद की जड़ में भी हाजीपुर सीट ही है। क्योंकि दोनों ही यहां से टिकट मांग रहे थे। आपको बता दें कि हाजीपुर सीट से रामविलास पासवान कई बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने यहां से तकरीबन सवा चार लाख वोटों से जीत कर गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया था।
उपेंद्र कुशवाहा का भी मुंह फूला!
बात अगर आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा की करें तो बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा भी सीट शेयरिंग से खुश नहीं हैं। उन्हें एनडीए में एक सीट दी गई है जबकि वो दो सीटों की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा आखिर क्या रुख अख्तियार करते हैं यह भी देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग या कुछ और…: जीजा-साली ने एक साथ लगाया मौत को गले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।