क्या है पशुपति कुमार पारस का प्लान-B?, हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर ये बोले चिराग…

Pashupati and Chirag

Pashupati

Share

Pashupati and Chirag:  RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने स्वीकार किया। इसके बाद उनके मंत्रालय का प्रभार किरेन रिजजू दो दिया गया है। वहीं अभी तक पशुपति कुमार पारस ने एनडीए से अलग होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उन्होंने अपना एक्स हैंडल प्रोफाइल भी चेंज नहीं किया है. ऐसे में आखिर वो भविष्य में क्या करेंगे इस पर अभी संदेह है. पशुपति कुमार पारस के मुद्दे पर उनके भतीजे चिराग पासवान ने भी टिप्पणी की है।

इंडी ब्लॉक में जाएंगे या नहीं

कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पशुपति कुमार पारस इंडी गठबंधन के साथ जुड़ सकते हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि वह वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते है। अभी तक पशुपति कुमार पारस ने इस मामले में कोई स्टैंड क्लीयर नहीं किया है।

‘हाजीपुर से लड़ूंगा चुनाव’

वहीं LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है. हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा।

‘उनका स्वागत है, हर चुनौती के लिए तैयार’

इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या पशुपति कुमार पारस उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि उनका स्वागत है. हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। वहीं उन्होंने कहा कि वे हमेशा मोदी और एनडीए की सहयोग की बात करते आए हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या वे खुद एनडीए की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश करते हैं या नहीं।

नीतीश जी के साथ कोई शिकवा-शिकायत नहीं- उपेंद्र कुशवाहा

दूसरी ओर लोकसभा चुनाव 2024 पर RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, किसी प्रकार की नाराज़गी नहीं थी, वार्ता जारी थी. हमारा लक्ष्य है कि हम 40 की 40 सीटें जीतें और बिहार की जनता पर विश्वास भी है. नीतीश जी के साथ कोई शिकवा-शिकायत नहीं थी. जब वे(नीतीश कुमार) ग़लत जगह चले गए थे तब हम कह रहे थे कि नीतीश जी लौट आइए. INDIA गठबंधन को पता है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम मोदी जी के पक्ष में ही होंगे.

यह भी पढ़ें:  BIHAR: जाप प्रमुख पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाखुश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।