
Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसी कड़ी में अश्विनी वैष्णव ने अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के मुद्दे पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने कानून बनाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सोशल मीडिया में भी खासतौर पर बहुत से लोगों के पर्सनल प्रोफाइल पर बहुत सारी ऐसी सामग्रियां होती हैं जो भारतीय संस्कृति से बिल्कुल अलग हैं। हम इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ सालों में सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफॉर्म सामने आए हैं. इन प्लेटफॉर्मों पर कुछ भी परोसा जा रहा है। जाहिर है इन सामग्रियों की वजह से हमारे युवा गुमराह हो रहे हैं। सोशल मीडिया में भी खासतौर पर बहुत से लोगों के पर्सनल प्रोफाइल पर बहुत सारी ऐसी सामग्रियां होती हैं जो भारतीय संस्कृति से बिल्कुल अलग हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर परोसी जा रही ऐसी आपत्तिजनक सामग्री पर कड़ी नजर रखने के लिए एक निगरानी संस्था की भी जरूरत है।
‘मुझे उम्मीद है कि विपक्ष इस पर चर्चा करेगा’
केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारे देश और उन देशों की संस्कृति में बहुत अंतर है, जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष इस पर चर्चा करेगा. हम इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। ऐसी सामग्री जो भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाती, सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में कड़े कानून लागू करने की भी वकालत की।
यह भी पढ़ें : मणिपुर के आर्मी कैंप में काम करने वाला युवक हुआ लापता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप