Parliament : राज्यसभा में विपक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव, 60 सांसदों के हस्ताक्षर

Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला, वहीं दिनभर के लिए सदन भी स्थगित हो गया है। इसके साथ ही विपक्ष ने जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। विपक्ष पक्षपाती पूर्ण रवैया का आरोप लगा रहा है। संविधान के आर्टिकल 67-बी के तहत प्रस्ताव पेश किया गया है, जो उपराष्ट्रपति को पद से हटाने की मांग को लेकर है, जो प्रस्ताव पेश किया है, इसमें किसी भी फ्लोर लीडर्स के हस्ताक्षर नहीं हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 60 सांसदों के हस्ताक्षर हैं। इसके साथ ही राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को प्रस्ताव सौंपा। प्रमोद तिवारी, सागरिका घोष, जयराम रमेश और नदीम उल हक ने प्रस्ताव सौंपा है। बताते चलें कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि जगदीप धनखड़ का पक्षपाती पूर्ण रवैया है। सदस्यों को बोलने नहीं दिया जा रहा है। दरअसल मानसून सत्र में ही अविश्वास प्रताव लाने की तैयारी थी, लेकिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया था। इसके साथ ही लगातार सदन में गतिरोध जारी है, वहीं इस पर सपा और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा कि INDIA गठबंधन ने औपचारिक रूप से राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। राज्यसभा के माननीय सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण INDIA ग्रुप के सभी घटक दलों के पास उनके खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
यह भी पढ़ें : Delhi : दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल, ओवैसी ने इस सीट से दिया टिकट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप