Bihar: अदावत की नई अदा, पप्पू यादव ने बिना नाम लिए किस पर तंज कसा?

Pappu Yadav to Media
Pappu Yadav to Media: बिहार में पप्पू यादव ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के विषय में बात करते हुए कहा कि कुछ दल अपने अहंकार में NDA को मजबूत कर रहे हैं. वहीं उन्होंने मधेपुरा और सुपौल सीट का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक वहां प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, निर्दलीय प्रत्याशी जनता के प्रत्याशी होते हैं। जन प्रत्याशी के रूप में लोगों के मन में जगह बनाई है। देश में जाति और धर्म की राजनीति खत्म हो। हम यही चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ दल अपने अहंकार के चलते NDA को मज़बूत करना चाहते थे. कांग्रेस के कार्यकर्ता और पूर्णिया की जनता चाहती थी कि पप्पू ही पूर्णिया से चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि नहीं तो हम सुपौल और मधेपुरा चले जाते. वहां पर अभी तक कैंडिटेट की घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस देश में हिन्दू मुस्लिम की राजनीति खत्म होनी चाहिए. पूरे बिहार के कैंडिडेट की घोषणा हो गई है. मधेपुरा और सुपौल की नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Bihar: गांव के विकास की बात, CM नीतीश पर तंज, लालू की बढ़ाई और क्या-क्या बोले तेजस्वी…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप