ऋषभ पंत की युवाओं से भावुक अपील, पढ़िए क्या कहा…

Pant to Young Peoples : एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने युवाओं से खास अपील की है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की.
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल में वापसी की. इसके बाद इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में खेले और अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. उनकी टेस्ट क्रिकेट में यह वापसी शानदार रही उन्होंने इस मैच में एक शतक भी जड़ा.
पंत ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि लाइफ में एंजॉयमेंट जरूरी है. पर जितना सेफ होकर चलो उतना अच्छा. लाइफ में ज्यादा रिस्क न लो. उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइवर के साथ जाना चाहिए.
बता दें कि पंत का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उन्हें काफी चोटें आई थीं. वहीं जब वो खुद गाड़ी से अलग हुए तो उसके बाद उनकी गाड़ी में आग भी लग गई थी. गनीमत रही कि ऋषभ इस हादसे की चपेट में नहीं आए. इस हादसे के दौरान पंत खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. इस मैंच में पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए तो दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी बराबरी कर ली. पंत भी धोनी की तरह अब तक टेस्ट मैच में छह शतक जड़ चुके हैं. उनके पास धोनी से इस बात में आगे निकलने का मौका है.
यह भी पढ़ें : फारुक अब्दुल्ला का बीजेपी पर वार, बोले… ‘कब तक हम आतंकवाद में रहेंगे, कब तक हमारे लोग मरते जाएंगे’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप