फारुक अब्दुल्ला का बीजेपी पर वार, बोले… ‘कब तक हम आतंकवाद में रहेंगे, कब तक हमारे लोग मरते जाएंगे’

Jammu Kashmir news : जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि क्या उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त कर दिया है? उन्होंने शिव खोरी हमले का उदाहरण देते हुए पूछा कि उस घटना में मारे गए यात्रियों की जिम्मेदारी किसकी है।
‘पाकिस्तान से क्यों नहीं कर सकते बात?’
फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, . हम फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इसे(370) वापस लाएंगे. वे(केंद्र सरकार) चीन से बात कर सकते जिन्होंने हमारे 2000 किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया है, उनसे बात कर सकते हैं, यहां(पाकिस्तान) क्यों नहीं बात कर सकते? किसी तरह से इसका हल निकालना है, कब तक हम आतंकवाद में रहेंगे, कब तक हमारे लोग मरते जाएंगे।”
‘हमने राज्य का बहुत विकास किया’
फारूक अब्दुल्ला ने यह भी याद दिलाया कि जब कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर की तुलना गुजरात से की थी, तब उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर गुजरात से कहीं बेहतर है। जम्मू-कश्मीर में विकास का श्रेय खुद को देते हुए कहा कि उन्होंने 370 धारा लागू रहने के बावजूद राज्य में बहुत विकास किया है।
‘आखिरी गोली चलने तक का इंतजार मत करो’
बीजेपी पर हमलावर होते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “आपको बता दूं, आखिरी गोली चलने तक इंतजार मत करो… अब बैल को सींग से पकड़ो… जब तक हम और मर न जाएं तब तक इंतजार मत करो।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने लोगों से कई झूठ बोले हैं, जैसे कि हर एक के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। उन्होंने कहा कि ये सब केवल झूठ है और बीजेपी के वादों पर सवाल उठाया।
क्या आतंकवाद खत्म नहीं हुआ? : निशिकांत दुबे
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने फारूक अब्दुल्ला के बयान का जवाब दिया। उन्होंने पूछा, “क्या आतंकवाद खत्म नहीं हुआ? क्या आप कभी डाउनटाउन में घूम पाए हैं? वहां 60-70% वोटिंग हुई थी।” दुबे ने ये भी कहा कि अगर ऐसा है, तो अब्दुल्ला किस बात की चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बांदा : कुएं से चप्पल निकालने को उतरे एक के बाद एक तीन दोस्त, दम घुटने से तीनों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप