जय शाह के बयान से आग बबूला हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, जानें क्या है तकरार?

Share

पाकिस्तान और भारत में मैदानी जंग की वजह अब जुबानी जंग छिड़ती दिखाई दे रही है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को बयान दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा था, बीसीसीआई एसीसी से टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की मांग भी करेगी। इसी को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर ने कहा कि “जब सभी इंटरनेशनल टीमें और इंटरनेशनल क्रिकेटर पीएसएल (Pakistan Super League) के लिए पाकिस्तान आते हैं तो बीसीसीआई को क्या दिक्कत है? अगर बीसीसीआई किसी न्यूट्रल स्थान पर जाने को तैयार है, तो पीसीबी को भी अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए न्यूट्रल स्थान पर जाने के लिए तैयार होना चाहिए।”

शाहिद अफरीदी के ट्वीट से मचा बवाल

जय शाह के बयान पर तीखी प्रर्तिक्रिया देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि  ‘सब कुछ एक साल से अच्छा चल रहा था और टी20 वर्ल्ड कप के मैच से पहले बीसीसीआई सचिव को यह बयान देने की क्या जरूरत थी। अफरीदी ने लिखा, “जब पिछले 12 महीनों में दोनों टीमों के बीच दोस्ताना माहौल बन गया है। इसके कारण दोनों देशों में फील-गुड फैक्टर भी पैदा हुआ है, तो बीसीसीआई सचिव को टी20 विश्व कप मैच से पहले यह बयान क्यों देना पड़ा? भारत में यह क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दर्शाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *