राष्ट्रीय

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पाकिस्तानी पत्रकार ने खोली असलियत? जानिए कितनी है दावे में सच्चाई

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार नुसरत मिर्जा के सनसनीखेज आरोपों से भारत की सियासत में अलग सा रंग घुलता दिखाई दे रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इस पत्रकार ने ऐसा क्या कह दिया जिससे BJP  समेत कई संगठनों ने हामिद अंसारी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस खबर के आते ही तरह-तरह की बाते सामने आ रहीं हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, देश में 15 जुलाई से कोरोना की बूस्टर डोज भी मिलेगी मुफ्त

क्या है पूरा मामला?

बड़े दिनों बाद चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने दावा किया है कि 2005 से 2011 के बीच वह पांच बार भारत गए थे। उनका दावा है कि उन्होंने उस समय के तत्कालीन भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक कॉन्फ्रेंस में बुलाया था। उन्होंने ये बात एक यूट्यूबर से साझा करते हुए कही है कि भारत दौरे के समय उन्हें विशेष छूट मिलती थी। वह सात शहरों में जा सकते थे। वह भारत से सूचनाएं इकट्ठा करके आईएसआई (ISI) को दिया करते थे। जासूसी की इस पूरे घटनाक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का सहयोग रहता था। इस बयान के बाद अब उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ ली है।

अंसारी ने कही बड़ी बात?

हामिद अंसारी ने तीखे लहजे में कहा कि मीडिया का एक धड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेरी छबि को खराब करने को प्रयास कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति रहते हुए मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को बुलाया था ये बात बिल्कुल सफेद झूठ है। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में आयोजित आतंकवाद पर एक कॉन्फ्रेंस में मैं नुसरत से मिला था। यह भी कहा जा रहा है कि ईरान में राजदूत रहते हुए मैंने देश के साथ गद्दारी की। ये बात सभी जानते हैं कि सरकार की सलाह पर ही विदेशी एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है तो इसमें मेरा कोई दखल नहीं था, ये महज एक सियासत है और कुछ भी नहीं।

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दीदार का समय हुआ कम, आस-पास टेंट लगाकर ठहरने पर भी प्रतिबंध

रिपोर्ट: निशांत

Related Articles

Back to top button