Pakistan: आज चुना जाएगा पाकिस्तान का नया PM, शहबाज शरीफ हैं प्रबल दावेदार

Share

Pakistan: आज पाकिस्तान (Pakistan) की संसद प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। National Assembly का सत्र भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा। नवाज शरीफ की PML-N पार्टी और बिलावल भुट् टो की PPP पार्टी ने बहुमत हासिल करने के लिए मिलकर काम किया है। नवाज के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को इस गठबंधन ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

साथ ही, इमरान खान के समर्थन वाले सांसद अब सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) पार्टी में शामिल हो गए हैं। इमरान खान की अस्वीकृति के बाद उन्होंने उमर अयूब को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। ये पूर्व राष्ट्रपति और PTI के जनरल सेक्रेटरी अयूब खान के पोते हैं। 1965 में भारत-पाकिस्तान की जंग, राष्ट्रपति अयूब खान के कार्यकाल के दौरान हुई थी।

इमरान समर्थक बोले- शाहबाज चुनाव में धांधली करके जीते

जियो न्यूज ने बताया कि PML-N और PPP के अलावा इश्तेखाम-ए-पाकिस्तान पार्टी और मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) भी शाहबाज शरीफ को समर्थन दे रहे हैं। इसके बाद, उनकी जीत लगभग निश्चित है। साथ ही, मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी JUI-F चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री चुनाव को छोड़ देती है।

उमर अयूब ने शाहबाज की उम्मीदवारी को लेकर संसद के नवनिर्वाचित स्पीकर अयाज सादिक पर सवाल उठाया। उनका आरोप था कि शाहबाज ने चुनाव में धांधली की वजह से जीत हासिल की है। यही कारण है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं।

पीएम पद की रेस में कौन?

  • पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 72 साल के शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है।
  • उमर अयूब खान जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें: Patna: गांधी मैदान में आज महागठबंधन की रैली, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, बंद रहेंगे ये रूट्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

अन्य खबरें